आसींद । राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए अक्षत व पत्रक वितरण उपखंड क्षेत्र की रामपुरिया में बुधवार को वितरित किए गए।
राम भक्तों की टोली ने गांव के प्रत्येक घर-घर में जाकर 22 जनवरी को दीपावली की तरह मंदिर व घरों को दीपक जलाने तथा साज साजा करने की अपील के साथ ही अयोध्या से आए अक्षत चावल वितरित किए। इस मौके पर श्रवणसिंह, पूर्व सरपंच भेरूलाल गुर्जर, हिंदूराम, जेठू राम, नंदलाल, फोजमल, शंभुलाल, कुकाराम, नारायणलाल, पुष्कर, जमनादास उपस्थित थे l